लोस चुनाव की तरह विस चुनाव में भी लीड दिलाकर महाठबंधन के प्रत्याशी एमटी राजा को जीताने की अपील
भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़ जेएमएम का थामा दामन
उधवा/साहेबगंज : राजमहल विधानसभा क्षेत्र के इंडिया महागठबंधन समर्थित जेएमएम प्रत्याशी एमटी राजा ने गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी कपिल कुमार के कार्यालय कक्ष में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान एमटी राजा के नामांकन सह रैली में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ गई। तत्पश्चात अंतराजजीय बस अड्डा राजमहल प्रांगण में इंडिया महागठबंधन समर्थित जेएमएम उम्मीदवार मो. ताजीउद्दीन उर्फ एमटी राजा के नामांकन सह रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इंडिया के सभी सक्रिय नेता एवं हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हुई।
भाजपा वालों को ईवीएम पर भरोसा : एमटी राजा
इस दौरान मंच को संबोधित करते हुए जेएमएम उम्मीदवार एमटी राजा ने अपने संबोधन में विपक्षी पर निशाना साधते हुए कहा कि उधवा में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के एक विधायक ने कहा है कि वे करीब तीस हजार वोटों के अंतर से विस चुनाव जीत चुका हूं। क्योंकि उनको ईवीएम पर भरोसा है इसलिए वे जीत का सर्टिफिकेट पहले से ही ले चुके है। लेकिन मैं यकीन से कह सकता हूं कि आप लोगों के बदौलत जीत आपके हाथों में है।आप लोगों ने राजमहल का इतिहास को पिछले लोकसभा में हैट्रिक लगाकर सांसद विजय हांसदा को जिताने और राजमहल से लीड दिलाने का काम किया है। आपके बदौलत यदि राजमहल विधानसभा में इंडिया गठबंधन के विधायक बनते है तो झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार होगी। सारी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। भाजपा की सरकार में कोई विकास नहीं हुआ है। इस बार सरकार बनते ही सारी समस्याओं को दूर किया जायेगा।
सांसद विजय हांसदा ने सीएम के संदेश को जनता के समक्ष रखा
मौसम खराब के कारण सीएम का राजमहल आगमन स्थगित हो गया। हालाकी सीएम हेमंत सोरेन ने संदेश के माध्यम से अपनी बाते रखी। सांसद विजय कुमार हांसदा ने सीएम हेमंत सोरेन के संदेश को पढ़कर कहा कि झारखंड के सीएम के माध्यम से राजमहल में बस अड्डा का निर्माण की गई है।आज मैं उस बस अड्डा में हूं। जल्द ही राजमहल से लंबी दूरी के लिए बसे चलाई जाएंगी। चाय समाज को एससी का दर्जा देने के लिए प्रस्ताव रघुवर सरकार की कैबिनेट ने पारित नहीं किया भाजपा नहीं चाहते है कि चाय जाती को एससी का अधिकार का लाभ मिले। समय से पहले चुनाव होने के कारण रिपोर्ट तैयार नहीं हो सका। सरकार बनते ही सही रिपोर्ट के साथ पहली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पारित कर चाय समाज को एससी का दर्जा दिलाने का काम किया जाएगा।राजमहल मानिकचक के बीच गंगा नदी में वर्षों की मांग पुल का निर्माण का संपूर्ण खर्च आधा राज्य सरकार वहन करेगी। शेरशाहवादी प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए सरकार के माध्यम से पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। दियारा क्षेत्र के जमीन की खरीद बिक्री के लिए दाखिल खारिज करने का आदेश पदाधिकारियों को दिया गया है। साहेबगंज को खास महल से मुक्त कराने का सकारात्मक प्रयास जारी है। जल्द ही परिणाम आपके सामने होगा। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आम जनमानस को योजनों से लाभान्वित किया गया है। मैया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को लाभ दिया गया है। जिस तरह से लोकसभा चुनाव में राजमल से लीड दिलाने का काम किया है उसी तरह महाठबंधन के प्रत्याशी एम टी राजा को लीड कर जिताए और हेमंत सोरेन के हाथ को मजबूत कीजिए। कार्यक्रम के अंत में भाजपा से आए करीब दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जेएमएम का दामन थामा, पार्टी का पट्टा देकर कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल किया गया। मंच का संचालन झामुमो जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने किया। मौके पर इंडिया गठबंधन के सभी नेता गण उपस्थित थे।