आक्रोशित परिजन और क्षेत्रवासियों ने शव को सड़क पर रख किया मुख्य पथ को जमा
मृतक के परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़, रो–रोकर बुरा हाल
जाम मुक्त कराने में पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने, प्राथमिकी हुआ दर्ज
साहिबगंज: मंगलवार की सुबह जीरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा लोहंडा प्रेमनगर में एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक साइकिल सवार वृद्ध व्यक्ति को टक्कर मार दिया, इस घटना में मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई। घटना को देख आसपास के लोगों के हाइवा को दौड़कर पकड़ा और घटना की सूचना जीरवाबाड़ी पुलिस को दिया। वही इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्रवासी और परिजनों के द्वारा साहिबगंज गोविंदपुर नेशनल हाईवे को बांस बल्ला और टायर जलाकर घंटो तक जाम कर दिया। सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं सूचना पर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज दुबे अपने दर्जनों पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, और क्षेत्रवासियों से सड़क को जाम मुक्त करने की अपील करते दिखे, लेकिन मृतक के परिजन और क्षेत्रवासी अपनी मांग पर अड़े रहे, कहा जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तबतक सड़क को जाम मुक्त नहीं करेंगे। वहीं पुलिस प्रशासन ने समझाते हुए करीब तीन घंटे बाद सड़क जाम को मुक्त कराया।
फूल लेकर लौटने के दौरान हुआ सड़क हादसा:
बता दें कि मृतक की पहचान सक्रुगढ़ चैती दुर्गा के निवासी योगेन्द्र रविदास (62) के रूप में हुई है। घटना स्थल पर मौजूद मृतक के बड़े पुत्र मनीष रविदास (35) ने बताया कि मेरे पिता योगेंद्र रविदास विषहरी स्थान के भगत है और वो रोजाना के तरह साइकिल पर सवार होकर फूल तोड़ने के लिए लोहण्डा गए हुए थे। वही फूल तोड़कर वापस लौटने के क्रम में बड़ा लोहांडा के पास सुभाष चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने साइकिल पर सवार मेरे पिता को टक्कर मार दिया। जिससे मेरे पिता सड़क किनारे गिर गए, सर और सीने में गंभीर चोट आई है, बताया कि पिता जी काफी समय तक सड़क किनारे तड़पते रहे। कुछ देर बाद आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पिता जी के शव को वापस सड़क पर लाया गया, और सड़क को बांस बल्ला ओर टायर जलाकर जाम किया गया। वहीं मृतक की पत्नी समेत पूरा परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
कैसे होगा परिवार का गुजारा:
वहीं मृतक के परिजनों ने प्रशासन पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन न्याय दिलाने में हमारी मदद न करके वाहन मालिक को बचाने का काम कर रही है। परिजनों ने कहा कि घर का मुखिया ही अब हमारे बीच नहीं रहे, घर की तीन बेटी कुमारी है, किसी की शादी नहीं हो पाई है, बेटा का भी बेरोजगार है। कैसे होगा परिवार का लालन पालन, प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते दिखे।
थाने में दर्ज हुआ प्राथमिकी:
इधर, पुलिस घटना स्थल पर पहुंचते ही, हाइवा को जब्त कर थाना लाया गया, साथ ही मौके पर हाइवा चालक और खलासी को भी हिरासत में लेकर थाना लाया गया। थाना प्रभारी पंकज दुबे ने बताया कि मृतक की पत्नी ललिता देवी के द्वारा चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं थाने में कांड संख्या 156/24 दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।