भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित
आगामी 20 नवंबर को तीनों विधानसभा सीटों पर होगा मतदान, 23 नवंबर को होगी मतगणना
22 अक्टूबर से नामांकन होगा शुरू, 29 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि
साहिबगंज: झारखंड में दो चरणों में 81 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, चुनाव आयोग ने झारखंड में विस चुनाव का ऐलान करते हुए 15 अक्टूबर, मंगलवार से आचार संहिता लागू कर दिया है।
दूसरे चरण में होगा मतदान:
मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला उपयुक्त हेमंत सती ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि चुनाव आयोग के जारी शिड्यूल के मुताबिक साहिबगंज जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर 20 नवम्बर को मतदान होगा। और 23 नवम्बर को मतगणना होगी। जिले के राजमहल (सामान्य), बोरियो (सुरक्षित) व बरहेट (सुरक्षित) सीट के लिए विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी और उसी दिन से नामांकन पर्चा दाखिला का काम शुरू हो जाएगा। 29 अक्टूबर को नामांकन पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी। नामांकन पर्चे की स्कूरटनी 30 अक्टूबर को होगी। साथ ही नाम वापसी व सिम्बल आवंटित का काम एक नवम्बर को होगा। चुनाव प्रचार 18 नवम्बर शाम पांच बजे तक किया जा सकेगा।
जाने जिले में विस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या:
उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 8,63,464 हैं। इनमें 4,31, 810 पुरूष व 4,31,653 महिला एवं थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 06 है। डीसी ने बताया कि राजमहल विधानसभा में कुल 354408 मतदाता है, जिसमें पुरुष 181075, महिला 173333 ओर अन्य 1 शामिल है। वहीं बोरियो विधानसभा में कुल 283673 मतदाता है, जिसमें पुरुष 140811, महिला 142858 और अन्य 4 शामिल है। और बरहेट विधानसभा में कुल 225388 मतदाता है, जिसमें पुरुष 109925, महिला 115462 और अन्य 1 शामिल है।
इन पदाधिकारियों को मिला जिम्मा:
डीसी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में जिले के तीन पदाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। बताया कि राजमहल 01 के लिए राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं 02 बोरियो (अ०ज०जा०) विधानसभा के लिए सदर एसडीओ अंगार नाथ स्वर्णकार को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 03 बरहेट (अ०ज०जा०) विधानसभा क्षेत्र के लिए अपर समाहर्ता गौतम भगत को निर्वाची पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
1008 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान:
डीसी ने बताया कि साहिबगंज जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र के अलावा पाकुड़ विधानसभा का कुछ हिस्सा आता है। बोरियो व बरहेट विधानसभा क्षेत्र गोड्डा जिला में भी फैला है। जिला में कुल 1008 मतदान केंद्र हैं। राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 383, बोरियो के 348 और बरहेट के 277 मतदान केंद्र साहिबगंज जिला में स्थित है।
सुरक्षा व्यवस्था का रहेगा पुख्ता इंतजाम: एसपी
वहीं प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और पूरे क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो चुका है। इसको लेकर जिला प्रशासन समेत पुलिस प्रशासन सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और भय मुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर दृढ़ संकल्पित है। इसको लेकर सभी जगह पर पुलिस वालों की प्रति नियुक्ति की जाएगी। साथ ही मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी, ताकि मतदाताओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था को लेकर सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। और जो भी कमी पाई जाएगी, उसे जल्द से जल्द पूर्ण किया जाएगा।
2019 में हुए चुनाव पर डाले नजर:
विधानसभा चुनाव में राजमहल सीट पर भाजपा के अनंत ओझा विजयी हुए थे। उन्होंने आजसू के मोहम्मद ताजुद्दीन को 12,372 के अंतर से हराया था। अनंत कुमार ओझा को 88,904 एवं मो. ताजुद्दीन को 76,532 वोट मिले थे। इसी प्रकार बोरियो सीट पर झामुमो के लोबिन हेम्ब्रत की जीत हुई थी। उन्होंने बीजेपी के सूर्यनारायण हंसदा को 17924 के अंतर से हराया था। लोबिन हेम्ब्रम को 77365 एवं सूर्यनारायण हांसदा को 59,441 वोट मिले थे। वहीं बरहेट सीट पर झामुमो के हेमंत सोरेन विजयी हुए थे। उन्होंने बीजेपी के साइमन मालतो को 25,740 के अंतर से हराया था। झामुमो से हेमंत सोरेन को 73,725 और बीजेपी से साइमन मालतो को 47,985 वोट मिला था।