उधवा/साहेबगंज : प्रखंड सभागार में शनिवार को निवर्तमान बीडीओ के स्थानांतरण होने पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गई। इस अवसर पर निवर्तमान बीडीओ विशाल पांडे को नम आंखों से विदाई दी गई। इस दौरान अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने निवर्तमान बीडीओ को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र सहित कई तरह के उपहार भेट कर सम्मानित किया। आपको बता दें कि निवर्तमान बीडीओ विशाल पांडे आठ महीने तक प्रखंड में सेवा दी है। वही बीपीओ गगन बापू ने अपने संबोधन में कहा कि निवर्तमान बीडीओ विशाल पांडे से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला उनकी कार्यशैली से ब्लाक ऊंचाइयों पर पहुंचा है। वे सरल और ईमानदार व्यक्ति थे। वही निवर्तमान बीडीओ ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों के मिले सम्मान से मैं अभिभूत हूं। आप सभी अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए विभाग को अपनी कार्यशैली से आगे बढ़ाएं और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने का कार्य करें। क्योंकि अच्छे कार्य करने वाले को हमेशा प्रशंसा मिलती है। उन्होंने कहा कि उधवा की मिट्टी को वह कभी नही भूलेंगे।विदाई समारोह में निवर्तमान बीडीओ ने अपने सेवाकाल में अधीनस्थ अधिकारियों एवं कार्मिकों से मिले सहयोग और आम जनता के प्यार को सराहा और सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कार्यकाल के दौरान जिस तरह सभी का सहयोग मिला, वह हमेशा याद रहेगा।मौके पर उप प्रमुख मामलोत शेख, बीपीओ गगन बापू,कनीय अभियंता दीप नारायण मंडल, अर्जुन शाह, जीपीएस बलराम दास,अभिजीत कुमार,संदीप कुमार, जियाउल हक, ताहुत रेजा उर्फ मिस्टर आदि थे।