बालूग्राम में बिजली संकट गहराया,विभाग नही ले रहा सुधसमाधान नहीं हुई तो आगे भी जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन
उधवा/साहेबगंज : प्रखंड के पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत की बालूगांव फिडर नंबर 2 के उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति बाधित को लेकर बुधवार को बिजली विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिजली विभाग होश में आओ ,बिजली विभाग हाय हाय के नारे लगाए। उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित हो गया है। उमस भरी गर्मी में लोगों को काफी परेशानी होती है। साथ ही बिजली बाधित होने से स्कूली बच्चों के पठन पाठन पर गहरा असर पड़ रहा है। बिजली बाधित होने से घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। इतनी गर्मी के बावजूद विभाग अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। वहीं लोगों ने कथित रूप से मिस्त्री नकुल के विरुद्ध मनमानी व राशि मांगने का का भी संगीन आरोप लगाया है। लोगों ने यह भी बताया कि चार पांच दिन से बिजली ठप रहने के बाद कोई मिस्त्री सुध तक नहीं लिया है। ऊपर से फोन करने पर फोन रिसीव नहीं करता है। बताया कि समाधान नहीं होने पर आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग को आवेदन देने की प्रक्रिया में लगे थे। मौके पर नाईम शेख़, अख्तर आलम, अब्दुर रहमान, तोहिदुर रहमान, मोफाजुल शेख़, अनिकुल शेख़, परवेज़, अजिजुल सलाहुद्दीन, जमीरुल शेख़ सहित अन्य मौजूद थे।