Monday, May 20, 2024

Sahibganj News: डीटीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान, 32 वाहनों का कटा चालान

साहिबगंज: जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्छप एवं मोटरयान निरीक्षक विजय गौतम के द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साक्षरता मोड़ पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जांच अभियान में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों जो बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग एवं सीट बेल्ट के थे, उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में जुर्माना वसूला गया। अभियान अंतर्गत सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं उन्हें बताया गया कि हेलमेट सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरण एवं ट्रैफिक नियमों का पालन कर अपने एवं दूसरों की सड़क दुर्घटनाओं में अनमोल जीवन को बचाएं। इस अभियान में सड़क सुरक्षा सदस्य जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज प्रसार एवं आईटी सहायक राजहंस मौजूद थे। पुलिस विभाग से जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय, एसआई राम स्वरूप सिंह एवं दल मौजूद थे। जांच के क्रम में कुल 32 गाड़ियों का जांच एवं चालान किया गया।

आप की राय

राष्ट्रियपति द्रोपदी मुर्मू को नवनिर्मित संसद भवन में आमंत्रित नहीं करना, सही या गलत ?

Our Visitor

027080
Latest news
Related news