Monday, May 20, 2024

SAHIBGANJ: घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता से की शिकायत

राजनीतिक धौंस दिखाकर जबरन किया जा रहा है निर्माण कार्य: ग्रामीण
बरहरवा/साहेबगंज: प्रखंड क्षेत्र के महाराजपुर गांव में चल रहे सड़क मरम्मत एवं नाली निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा बरती जा रही घोर अनियमितता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने आवेदन में उल्लेखित किया है कि उक्त पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल – साहेबगंज द्वारा महराजपुर मुख्य सड़क नुरुल के घर से फरक्का रोड हाकिम के घर तक (भाया पाकुड़ पीडबल्यूडी रोड) सड़क का 1.2 किमी. तक विशेष मरम्मती का कार्य प्रगति पर है। उक्त निर्माण कार्य में संवेदक एचएमबी प्रोजेक्ट्स (हाकिम मोमिन) एवं कनीय अभियंता के मिलीभगत के जमकर अनियमितता बरती जा रही है। निर्माण कार्य में खराब गुणवत्ता का सामग्री (बालू, गिट्टी इत्यादि) का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही मटेरियल अनुपात को दरकिनार करते हुए घटिया निर्माण कार्य जबरन किया जा रहा है। जिससे सड़क की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है एवं आगे आने वाले कुछ ही दिनों में सड़क टूट जाने को लेकर सभी ग्रामीण आशंकित हैं। साथ ही कनीय अभियंता निर्माण स्थल से हमेशा अनुपस्थित रहते हैं, गुणवत्ता निरक्षण के लिए कार्यस्थल पर कभी उपस्थित नहीं रहने के कारण संवेदक द्वारा मनमाने ढंग से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
वहीं आवेदन देने पहुंचे ग्रामीण इसराइल शेख ने कहा कि करोड़ों की सरकारी राशि ग्रामीण क्षेत्र में विकास करने को लेकर सरकार द्वारा जारी किया जा रहा है, लेकिन संवेदक एवं कुछ भ्रष्ट अधिकारी मिलीभगत कर इस सरकारी राशि का दुरुपयोग और बंदरबाँट किया जा रहा है। हम ग्रामीणों द्वारा घटिया निर्माण कार्य का विरोध करने के बावजूद संवेदक द्वारा राजनीतिक धौंस दिखा कर जबरन निर्माण कार्य चलाया जा रहा है। वहीं उपायुक्त साहेबगंज, संथाल परगना आयुक्त, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव एवं सूबे के मुख्यमंत्री को प्रतिलिपि प्रेषित कर मामले पर संज्ञान लेकर करवाई की मांग की है।मौके पर इसराइल शेख, असादुल आलम, नेसू शेख, सरफराज आलम, अब्बासुद्दीन शेख, मुख्तार शेख आदि मौजूद थे।

आप की राय

राष्ट्रियपति द्रोपदी मुर्मू को नवनिर्मित संसद भवन में आमंत्रित नहीं करना, सही या गलत ?

Our Visitor

027079
Latest news
Related news